भोपाल का कोई कोना धूल के प्रदूषण से मुक्त नहीं है, लालघाटी और कोलार राजधानी के सबसे प्रदूषित इलाके
भोपाल. राजधानी में लालघाटी और कोलार रोड इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाके हैं। यहां बारीकी धूल के कण होने से हालात चिंताजनक हैं। दोनों ही इलाके में पर्टिकुलेट मैटर (पीएम-10) का स्तर क्रमश: 464 और 403 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर (एमजीसीएम) पाया गया है। सोमवार को जनता की लैब की ओर से राजधानी के 13 हाई…